[14.09.2019]
8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन के लिए हो रही BSNLEU की प्रचार सभाओं में जबरदस्त उत्साह प्रदर्शित
आगामी 16.09.2019 को होने वाले 8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन के लिए राजस्थान परिमंडल में उत्साहपूर्ण प्रचार सभाएं आयोजित हो रही हैं।
CHQ सचिव श्री दवेजी, श्री पी के जैन, श्री कमल सिंहजी गोहिल ,श्री अशोकजी पारीक , श्री हरी नारायणजी ,श्री विजय सिंहजी , श्री एम एम मीणा जी तथा अन्य सदस्य पूरे राजस्थान परिमंडल के विभिन जिलो का दोरा कर रहे है तथा कर्मचारीगण को बीएसएनएलइयु के चुनावी एजेंडा की जानकारी दे रहे है इस टीम का विभिन जिलो के जिला सचिव व् अन्य पधाधिकारी पूरा सहयोग कर रहे है जिसके लिया वो धन्यवाद के पात्र है विभिन्न यूनियन्स द्वारा BSNLEU के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार से कर्मचारी किंचित भी प्रभावित नही है। वें इस तथ्य से पूर्ण रूप से वाकिफ है कि BSNL और BSNL कर्मियों के हित और भविष्य दोनों ही BSNLEU द्वारा किए जा रहे सतत संघर्ष की वजह से सुरक्षित है। BSNL का अभी तक PSU के रूप में बने रहना इसका स्वयं प्रमाण है।
विभिन्न स्थानों पर हुई BSNLEU की सभाओं में हमारे साथियों की अभूतपूर्व और उत्साहपूर्ण उपस्थिति इस बात की संकेतक है कि BSNLEU, राजस्थान परिमंडल एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है।
<< यंहा क्लिक करे >>
[01.09.2019]
श्री पी.के.जैन साहब के जज्बे को लाल सलाम , श्री जैन जिला सचिव PGMTD जयपुर आज सेवानिवुत, श्री जैन के यूनियन के प्रति जज्बे को सलाम,29अगुस्त को सीकर,चुरू,बीकानेर,नागौर,जैसलमेर, बाड़मेर में सभा संबोधित की तथा सेवानिवुत के दुसरे दिन अन्य जिलों में चुनाव प्रचार के लिये निकल गए
कामरेड जैन को लाल सलाम तथा उज्जवल भविष्य की कामना
<< यंहा क्लिक करे >>
[05.08.2019]
AUAB का 07.08.2019 को भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन और गेट मीटिंग आयोजित करने का आव्हान
नई दिल्ली में दिनांक 01.08.2019 को NFTE के कार्यालय में AUAB की मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता कॉम एस सिवकुमार, महासचिव, AIBSNLEA ने की। मीटिंग में BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA, AIGETOA, BSNL MS, BSNL ATM, TEPU और BSNLOA के महासचिव/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मीटिंग में , BSNL के तथाकथित रिवाइवल पैकेज के संबंध में BSNL की यूनियन्स और एसोसिएशन्स को पूर्ण रूप से अंधकार में रखे जाने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। मीटिंग में कार्यशील पूंजी के अभाव में BSNL की सेवाओं में आ रही गिरावट को ले कर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। मीटिंग में, BSNL में न्याय सम्मत ट्रेड यूनियन गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु BSNL मैनेजमेंट द्वारा दमनात्मक कार्यवाही किए जाने के प्रयासों पर भी गंभीरता पूर्ण ऐतराज दर्ज किया गया। गहन चर्चा उपरांत मीटिंग में निम्न मांगों को ले कर 07.08.2019 को भोजन अवकाश में प्रदर्शन और गेट मीटिंग आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
डिमांड्स:
1. BSNL की वित्तीय जीवंतता की सुनिश्चितता के लिए सन 2000 में यूनियन कैबिनेट द्वारा किए गए वादों का सम्मान करें।
(a) सेवाओं के रखरखाव के लिए BSNL को त्वरित वित्तीय सहयोग प्रदान करें।
(b) कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए BSNL को सॉफ्ट लोन उपलब्ध करवाएं।
2. BSNL द्वारा कैपिटल एक्सपेंडिचर पर लगाया गया प्रतिबंध पूर्ण रूप से हटाया जाए। जहां राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित है, फील्ड यूनिट्स को कैपिटल एक्सपेंडिचर की अनुमति दी जाए।
3. छंटनी न की जाए। BSNL के गठन के समय की गई नौकरी की सुरक्षितता (जॉब सिक्योरिटी) की वचनबद्धता का सम्मान करें।
4. न्याय सम्मत ट्रेड यूनियन गतिविधियों पर प्रताड़नात्मक कार्यवाही पर रोक लगावें।
सभी डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से अनुरोध है कि, AUAB के सभी घटकों से संपर्क कर, भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन और गेट मीटिंग प्रभावी रूप से आयोजित करें।
<< यंहा क्लिक करे >>
[22.07.2019]
मेम्बरशिप वेरिफिकेशन तक ट्रेड यूनियन कार्यवाही पर प्रतिबंध लगाने के कॉर्पोरेट ऑफिस के आदेश पर माननीय मद्रास उच्च न्यायालय का स्थगन
यह एक बड़ी खबर है कि माननीय मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा कॉर्पोरेट ऑफिस के पत्र दिनांक 02.07.2019, जिसके तहत 8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रदर्शन, धरना आदि पर प्रतिबंध लगाया गया था, पर अंतरिम स्थगन आदेश प्रदान किए गए हैं। कॉर्पोरेट ऑफिस के पत्र दिनांक 02.07.2019 पर स्थगन हेतु कॉम बाबू राधाकृष्णन, सर्किल सेक्रेटरी, तमिलनाडु द्वारा माननीय मद्रास उच्च न्यायालय में पिटीशन दायर की गई थी। उक्त पत्र के माध्यम से धमकी दी गई थी कि किसी भी यूनियन द्वारा धरना, प्रदर्शन आदि किए जाने पर उस यूनियन को 8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन में शामिल होने पर रोक लगा दी जाएगी। कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा जारी यह पत्र पूर्ण रूप से मनमानीपूर्ण, स्वेच्छाचारी व संविधान में उल्लेखित मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन करने वाला था। इसी वजह से BSNLEU ने इस आदेश को न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय लिया। SR ब्रांच को इससे सबक लेना चाहिए और ट्रेड यूनियन के मूलभूत अधिकारों को कुचलने की कोशिश नही करनी चाहिए। कॉर्पोरेट मैनेजमेंट में संबंधित अथॉरिटीज को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में SR ब्रांच इस तरह की औद्योगिक शांति भंग करने वाली पराक्रमी (?) गतिविधियों से दूर ही रहे। इस जीत पर, CHQ और तमिलनाडु यूनियन को बधाई।
<< यंहा क्लिक करे >>
[29.06.2019]
हरदिल अज़ीज़ ,संघर्षशील,मुदुभाषी,हसमुख श्री अशोक पारीक जी ,परिमंडल सचिव, राजस्थान बीएसएनएलइयु के OS के पद से आज दिनाक 29 जून को सेवानिवुत होने पर बीएसएनएलइयु राजस्थान परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाये तथा उज्जवल भविष्य की कामना << यंहा क्लिक करे >>
[17.05.2019]
नमस्कारजी। आज विश्व दूरसंचार दिवस पर आपश्री को कमल सिंह गोहिल की हार्दिक शुभकामनाएं।*
* 17 मई 1865 से आज के दिन को "अंतरराष्ट्रीय विश्व दूरसंचार दिवस" के रूप में मनाया जाता है।*
* वस्तुतः दूरसंचार ने ही दुनियां में "संचार क्रांति" को जन्म दिया। प्रारम्भ में संदेशों का आदान प्रदान कबूतरों, घुड़सवारों, पत्रों, तार-संदेश, फिर लैंडलाइन, फैक्स, ईमेल, इंटरनेट से सूचना हुआ करता था लेकिन नित नई क्रांति के फलस्वरूप आज मोबाईल के माध्यम से 2जी, 3जी, 4जी ओर अब शीघ्र ही 5जी के माध्यम से संचार गति तीव्र से तीव्रतम होता जा रहा है।*
* समय के साथ संचार के साधन बदलते गए। मोबाइल और इंटरनेट की क्रांति ने विश्व के लोगों को एक शहर की तरह जोड़ दिया है। जिसके फलस्वरूप आज मोबाइल ने लोगों को लैंडलाइन फोन से ही दूर किया। इससे साल-दर साल लैंडलाइन कनेक्शन कम हो रहे हैं।*
* पिछले काल खंड में लैंडलाइन फोन कनेक्शन तो बहुत कम हुए ही हैं लेकिन हाईस्पीड की मांग ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन को भी प्रभावित किया है। इसकी संख्या में भी काफी कमी आई है।*
* आज हाई स्पीड इंटरनेट के लिए समय अनुसार भी सुविधा आई। अब एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) भी मार्केंट में आ गया। एफटीटीएच के माध्यम से लोगों को ऑप्टिकल कनेक्शन की सुविधा मिल रही है। मनचाहे अनुसार उपभोक्ता को 50 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस तक की स्पीड मिल रही है साथ ही सम्पूर्ण भारत वर्ष में लैंडलाईन फोन से असीमित बात कर आपश्री मोबाईल से होने वाले "रेडिएशन के प्रभाव" से भी बच सकतें हैं।*
* आपश्री से एक विनम्र अपील कृप्या अपने कार्यालय ओर घर पर जब आपश्री पहुंचे तो मोबाईल के कॉल को अपने लैंडलाईन पर डायवर्ट कर दें इससे आप मोबाईल रेडिएशन के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रहेंगें इसलिये अपने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लैंडलाईन फोन न कटवाएं।*
* भारत मे भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL की सेवाएं विशेष उल्लेखनीय है क्योंकि यह एकमात्र कम्पनी है जो आम जनता/उपभोक्ता को लाभ के उद्देश्य से नहीं बल्कि सेवा के उद्देश्य से अपनी सेवाएं दे रही है।*
* इसका उदाहरण स्वरूप आपश्री देख सकतें है कि अभी वर्तमान में उड़ीसा में आये "फैनी तूफान" के दौरान सभी प्राइवेट मोबाइल ऑपरेटर की संचार सेवाएं ठप्प रही लेकिन BSNL की सेवाएं निरन्तर निर्बाध मिलती रही है।*
* आम उपभोक्ताओं को चाहिए कि वह स्वयं ओर राष्ट्र हित मे एक सिम BSNL की अवश्य प्रयोग करे ताकि आपातकाल की स्थित में वह संचार सेवाओं से दूर न हो जाये।*
* आईये आज विश्व दूरसंचार दिवस पर हम भारतीय यह संकल्प लें कि हम सब मिलकर बीएसएनएल के उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग कर न केवल राष्ट्र हित मे अपनी सेवाएं दें साथ ही भारत सरकार की अपनी दूरसंचार कम्पनी बीएसएनएल को मजबूत बनाएं।*
* निवेदक:-*
*बीएसएनएलईयू राजस्थान*
<< यंहा क्लिक करे >>
[20.04.2019]
BSNLEU और NFTE ने 8वें सदस्यता सत्यापन को पोस्टपोन करने का विरोध किया और समय पर करने की मांग की...
BSNLEU और NFTE, नॉन एग्जीक्यूटिव्ज की दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन्स, ने संयुक्त रूप से 8वें सदस्यता सत्यापन के आयोजन हेतु प्रक्रिया त्वरित रूप से शुरू करने की मांग करते हुए CMD BSNL को पत्र लिखा है। यह पत्र, प्रबंधन द्वारा 8वें सदस्यता सत्यापन को 6 माह के लिए पोस्टपोन करने की मंशा को भांप कर लिखा गया है। BSNLEU और NFTE, दोनों ही यूनियन्स ने सदस्यता सत्यापन को पोस्टपोन करने का विरोध किया है और मांग की है कि सत्यापन हेतु शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जाए।
<< यंहा क्लिक करे >>
[16.04.2019]
वित्तीय वर्ष 2019 में BSNL का घाटा (loss) मामूली कमी के साथ रु 7,500 करोड़ पर पहुंचा
वित्तीय वर्ष 2018-19 में BSNL का घाटा मामूली गिरावट के साथ रु 7,500 करोड़ रहने की संभावना है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में कंपनी ने अपना घाटा रु 7,992 करोड़ दर्ज किया था। यह जानकारी CMD BSNL द्वारा ET Telecom को दी गई है। BSNL ने वित्तीय वर्ष 2019 में रिकॉर्ड 91,000 एंटरप्राइज कस्टमर्स जोड़े हैं, जिसमें बिज़नेस टू बिज़नेस या B2B कनेक्शन्स भी शामिल हैं। विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में यह बढ़ोतरी (growth) 50% अधिक है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में BSNL का घाटा रु 4,793 करोड़ था।
<< यंहा क्लिक करे >>
[08.03.2019]
AUAB ने 7 मार्च, 2019 को CMD,BSNL से मुलाकात की
आज (07.03.2019) को सम्पन्न AUAB की मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार AUAB के प्रतिनिधि आज शाम यानी 07.03.2019 को CMD,BSNL से मिले। मैनेजमेंट की ओरसे डायरेक्टर (HR) भी मीटिंग में उपस्थित थीं। AUAB के प्रतिनिधियों ने फरवरी 2019 का वेतन दिए जाने और 3 दिवसीय हड़ताल में शामिल होने के लिए AUAB के लीडर्स पर की जा रही दंडात्मक कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग रखी। CMD,BSNL ने प्रतिनिधियों को बताया कि BSNL द्वारा GPF/EPF, बैंक EMI और अन्य देनदारियों (liabilities) का माह फरवरी 2019 तक का भुगतान कर दिया गया है। कर्मचारियों को देय वेतन की जरूरी राशि, जो लगभग रु 700 करोड़ है, अब उपलब्ध नही है। DoT द्वारा BSNL को किसी भी प्रकार का बैंक लोन लेने की अनुमति नही दिए जाने से, अब BSNL प्रतिदिन प्राप्त कलेक्शन पर ही निर्भर है। वर्तमान में BSNL को प्रतिदिन रु 70 करोड़ प्राप्त हो रहे है और इस हिसाब से कर्मचारियों को वेतन का भुगतान 10 दिन बाद ही संभव है। मैनेजमेंट जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने का प्रयास करेगा।AUAB के लीडर्स पर की जा रही दंडात्मक कार्यवाही के संबंध में CMD BSNL और डायरेक्टर (HR), दोनों ने ही स्पष्ट किया कि जो भी कार्यवाही हुई है, वह DoT के सख्त निर्देशों के तहत ही हुई है। लेकिन अभी तक मैनेजमेंट द्वारा किसी को भी दंडित नही किया गया है। इस संबंध में AUAB के प्रतिनिधियों ने कहा कि FR 17A के तहत लीडर्स को दिए गए शो कॉज नोटिस सही नही है, क्योंकि नियम 17A, BSNL के CDA नियमों में कहीं भी उल्लेखित नही है। इस पर डायरेक्टर (HR) ने आश्वस्त किया कि प्रकरण रिव्यु किया जाएगा।
<< यंहा क्लिक करे >>
[18.02.2018]
हड़ताल पूर्ण रूप से सफल- सभी कॉमरेड्स को लाल सलाम
AUAB के आव्हान पर 3 दिवसीय हड़ताल आज मध्य रात्रि 00.00 hrs से शुरू हो चुकी है। सभी एग्जीक्यूटिव्ज और नॉन एग्जीक्यूटिव्ज का हड़ताल को अद्भुत प्रतिसाद मिला है। लगभग लगभग सभी सर्कल्स में, सभी एसएसए में हड़ताल पूर्ण रूप से सफल है। DoT के दम्भ भरे और मनमाने पूर्ण रुख का मुंहतोड़ जवाब बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया है। BSNLEU उन सभी लीडर्स और कॉमरेड्स को सैल्यूट करती है जिनके प्रयासों से हड़ताल जबरदस्त रूप से सफल रही है। इस ऐतिहासिक हड़ताल के माध्यम से सभी एग्जीक्यूटिव्ज और नॉन एग्जीक्यूटिव्ज ने बता दिया है कि किसी भी सूरत में वें सरकार को रिलायंस जियो को लाभ पहुंचाने के लिए बीएसएनएल को खत्म नही होने देंगे। BSNLEU अनुरोध करती है कि यह जोश और उत्साह आगामी 2 दिनों तक बना रहे।प्रथम दिन, हड़ताल की जबरदस्त सफलता के लिए AUAB की सभी नॉन-एग्जीक्यूटिव्ज व एग्जीक्यूटिव्ज को दिली बधाई। आज (18.02.2019) AUAB ने 15.30 hrs पर हुई अपनी मीटिंग में हड़ताल के प्रथम दिन की समीक्षा की। AUAB के सभी घटकों के महासचिव व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सर्कल्स से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दिन पूर्ण हड़ताल हुई है। यह भी देखने मे आया कि हडताल शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है। एक तरफ तो कल शाम को प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के माध्यम से जारी अपने प्रेस स्टेटमेंट में DoT ने कहा है कि मुद्दों के निवारण हेतु वह AUAB के साथ चर्चारत है। वहीं दूसरी ओर व्यापक रूप से कर्मचारियों द्वारा हड़ताल में प्रथम दिन की गई सहभागिता के बावजूद DoT ने AUAB को चर्चा हेतु आमंत्रित नही किया है। यह DoT की दोहरी नीति को दर्शाता है। ऐसी परिस्थितियों में, आज सम्पन्न AUAB की मीटिंग में यह प्रस्तावित किया गया कि कर्मचारियों को हड़ताल को और अधिक तीव्र करने व हड़ताल के दूसरे व तीसरे दिन हड़ताल को शतप्रतिशत सफल बनाने का आव्हान किया जाए।AUAB द्वारा आहूत 3 दिवसीय हड़ताल जबरदस्त रूप से सफल रही है। BSNL के आम कर्मचारी AUAB द्वारा प्रस्तुत वाजिब मांगों के समर्थन में कंधे से कंधा मिला कर AUAB के साथ खड़े हैं। हड़ताल तोड़ू तत्वों और कुछ धोखेबाजों द्वारा प्रसारित कई तरह के झूठ और अफवाहें भी BSNL की वित्तीय सुनिश्चितता व BSNL कर्मियों के भविष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित कर्मियों को अपने लक्ष्य से डिगा नही पा रही है। अंडमान निकोबार द्वीप के कैम्पबेल एक्सचेंज के कर्मचारी साथी इसका अनुपम उदाहरण है। यह एक्सचेंज नई दिल्ली से 2400 km की दूरी पर है, किन्तु यह दूरी कोई माने नही रखती है। इस एक्सचेंज के कर्मचारी संख्या में भले ही कम हो, किन्तु AUAB के कॉल पर ये सभी हड़ताल पर हैं। यह है हड़ताल का वास्तविक प्रभाव।
<< यंहा क्लिक करे >>
[16.02.2019]
AUAB ने समीक्षा मीटिंग की- हड़ताल पर जाने के निर्णय पर अडिग
आज AUAB की मीटिंग सम्पन्न हुई। BSNLEU, NFTE , SNEA, AIBSNLEA, AIGETOA, BSNL MS, ATM, TEPU व BSNL OA के महासचिव व वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों को श्रद्धान्जलि अर्पित की गई। तत्पश्चात, विभिन्न सर्कल्स में हड़ताल की सफलता हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। AUAB ने अभी तक DoT द्वारा AUAB से किसी भी प्रकार की चर्चा हेतु पहल नही किए जाने पर चिंता व्यक्त की। विस्तृत समीक्षा पश्चात मीटिंग ने सर्वानुमति से हड़ताल पर जाने का निर्णय यथावत रखा। मीटिंग में AUAB के सभी घटकों की सर्किल व डिस्ट्रिक्ट यूनियन से हड़ताल की सफलता के लिए अंतिम समय तक तैयारी करने हेतु आव्हान किया गया। मीटिंग में 18.02.2019 को सुबह 10.00 बजे कार्यालयों के बाहर शोकसभा आयोजित कर पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों को श्रद्धान्जलि अर्पित करने हेतु कर्मचारियों से आव्हान करने का भी निर्णय लिया गया।
<< यंहा क्लिक करे >>
[13.02.2019]
सरकार बीएसएनएल को बंद करना चाहती है- आखिर सरकार का असली चेहरा सामने आ ही गया... आओ इसका प्रतिकार करें और 3 दिवसीय हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल करें...
आज के टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में एक खबर छपी है जिसमें सरकार के बीएसएनएल के प्रति दृष्टिकोण को विस्तार से स्पष्ट किया गया है। इस संबंध में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट कहती है कि सरकार के विचारणीय विकल्पों में से एक विकल्प बीएसएनएल को बंद करना है। सरकार के पास एक और विकल्प है। वह यह है कि किसी भी एक कॉर्पोरेट को बीएसएनएल के शेयर बड़ी संख्या में सौंप कर उस कॉर्पोरेट को बीएसएनएल के पार्टनर के रूप में शामिल कर लिया जाए। इसे कहते हैं रणनीतिक विक्रय (strategic sale)। मतलब, आखिर सरकार का असली मकसद सामने आ चुका है। सरकार ने बीएसएनएल को बंद करने या उसे किसी कॉर्पोरेट को सौंपने का प्रस्ताव स्पष्ट कर दिया है। अब निर्णय बीएसएनएल कर्मचारियों को करना है। किन्तु कॉमरेड्स, हम समर्पण नही करेंगे। हमने 18 वर्षों तक लगातार संघर्ष किया है, बीएसएनएल का 100% सरकारी कंपनी के रूप में अस्तित्व बनाए रखा है। हम बीएसएनएल की रक्षा करने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। अतः, 18.02.2019 से होने वाली 3 दिवसीय हड़ताल में शामिल होवें। सरकार को हमें दिखाना है कि हमें बीएसएनएल को ध्वस्त और धराशायी होते देखना स्वीकार्य नही है। बीएसएनएल को कमजोर करने के कुटिल खेल के खिलाफ हम अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।
<< यंहा क्लिक करे >>
[29.01.2019]
श्री पी के पुरवार का बीएसएनएल के भावी सीएमडी के रूप में चयन
द पब्लिक इंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड (PSEB) द्वारा आज अपनी मीटिंग में बीएसएनएल के भावी सीएमडी के रूप में श्री ए के पुरवार के नाम की अनुशंसा की गई। श्री ए के पुरवार वर्तमान में सीएमडी एमटीएनएल हैं। सीएमडी एमटीएनएल बनने के पूर्व वें बीएसएनएल के जीएम (सीए) के रूप में कार्य कर चुके हैं।
<< यंहा क्लिक करे >>
[24.01.2019]
तीन दिवसीय हड़ताल
18.02.2019 से तीन दिवसीय हड़ताल
AUAB की 25.01.2019 को सम्पन्न मीटिंग का निर्णय
निर्णय...
(1) जमीनी हकीकत के मद्दे नज़र, मीटिंग ने सभी एग्जीक्यूटिव्ज व नॉन एग्जीक्यूटिव्ज से 18.02.2019 से तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का आव्हान किया।
(2) 11.02.2019 से 5 दिन तक नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर आम जनता का हमारी डिमांड्स हेतु समर्थन प्राप्त किया जाए।
(3) 12 और 13 फरवरी, 2019 को परिमंडल और जिला स्तर पर प्रेस वार्ता की जाए।
(4) सभी राजनीतिक दलों से हमारी डिमांड्स, विशेष रूप से बीएसएनएल का रिवाइवल, हेतु समर्थन हासिल करने के लिए मुलाकात की जाए।
डिमांड्स...
(1) 15% फिटमेंट के साथ 3rd पे रिवीजन का निराकरण ।
(2) बीएसएनएल मैनेजमेंट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार बीएसएनएल को 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन।
(3) 01.01.2017 से बीएसएनएल रिटायरिज का पेंशन रिवीजन।
(4) गवर्नमेंट के नियमों के तहत बीएसएनएल द्वारा पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन का भुगतान।
(5) 2nd पे रिवीजन कमिटी के शेष मुद्दों का निराकरण।
(6) a) बीएसएनएल की भूमि प्रबंधन नीति (Land Management Policy) का शीघ्र अनुमोदन।
b) नाम परिवर्तन (mutation) की और बीएसएनएल की स्थापना के समय लिए गए निर्णय अनुसार सभी संपत्ति (assets) बीएसएनएल को स्थानांतरित करने की कार्यवाही त्वरित पूर्ण की जाए।
(7) बीएसएनएल की स्थापना के समय ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार बीएसएनएल की वित्तीय जीवंतता सुनिश्चित करने हेतु वित्तीय सहयोग दिया जाए। बीएसएनएल के बैंक से ऋण लेने के लिए प्रस्ताव हेतु "लेटर ऑफ कम्फर्ट" जारी किया जाए।
(8) बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर्स का आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखरखाव का प्रस्ताव रद्द (Scrap) किया जाए।
पी अभिमन्यु, जीएस
<< >>
[24.01.2019]
बीएसएनएल के स्वर्ण खजाने का ताला खोलिए
DoT और माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा यह कहा जा रहा है कि बीएसएनएल घाटे में चल रहा है और उसके लिए कर्मचारियों का 15%फिटमेंट के साथ वेतन संशोधन करना संभव नही होगा। हमें यह समझना चाहिए कि DoT द्वारा बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति को केवल कर्मचारियों को 3rd पे रिवीजन न देने के लिए कमजोर बताया जा रहा है। ईमानदारी से कहें तो, सरकार बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति में सुधार और उसके उन्नयन के लिए कोई कदम नही उठा रही है। बीएसएनएल को 4G स्पेक्ट्रम, जिसका बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति में सुधार में महत्वपूर्ण योगदान होगा, का आवंटन सरकार द्वारा नही करना इसका स्पष्ट उदाहरण है। इतना ही नही, सरकार बीएसएनएल को उसका उपयोग करने की अनुमति नही दे रही है जिसे हम "बीएसएनएल की सोने की खान" कह सकते हैं। जी हाँ, बीएसएनएल के पास हर शहर और गांव में प्रमुख स्थानों पर वृहद रूप में फैली अपनी जमीन है। इन जमीनों की कीमत रु 1 लाख करोड़ के करीब है। इन जमीनों का मुद्रीकरण (monetise) कर बीएसएनएल बड़ी सहजता से प्रत्येक वर्ष रु 10,000 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर सकता है। लेकिन DoT द्वारा ऐसी मौद्रीकरण (monetisation) की अनुमति नही दी जा रही है। बीएसएनएल द्वारा 29.10.2018 को अपनी "लैंड मैनेजमेंट पॉलिसी" हेतु अनुमोदन प्राप्त करने के लिए भी DoT को लिखा जा चुका है। यदि यह पॉलिसी मंजूर हो जाती है तो बीएसएनएल अपनी जमीन संपदा से काफी राजस्व अर्जित कर सकता है। लेकिन DoT द्वारा इसमें जानबूझ कर विलंब किया जा रहा है। कॉम पी अभिमन्यु, GS और कॉम स्वपन चक्रबोर्ति, Dy.GS, आज श्री अभय कुमार, CGM(BW) और श्री डी के सिंघल, GM(LD) से मिले और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आश्वासित किया कि बीएसएनएल की इन "स्वर्ण खानों" का ताला खोलने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
[01.10.2018]
बीएसएनएल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं व अभिनन्दन
बीएसएनएल के स्थापना दिवस पर बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई प्रेषित करती है। आओ, आज हम सब मिल कर यह प्रण करें कि सेवा की गुणवत्ता उन्नत कर हम हमारे माननीय ग्राहकों को उत्कृष्ट सर्विस प्रदत्त कर उपभोक्ता संख्या का विस्तार करने में हमारा सकारात्मक योगदान देंगे। साथ ही, हम बीएसएनएल की सुरक्षितता, बीएसएनएल का उन्नयन और बीएसएनएल के सुदृढ स्थायित्व के लिए आपसी एकता की मजबूती भी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
<< यंहा क्लिक करे >>
[01.09.2018]
बधाई... बधाई... बधाई
JE LICE में क्वालीफाइंग मार्क्स में छूट दिए जाने के BSNLEU के प्रस्ताव को कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा स्वीकृति प्रदत्त...
जैसा कि BSNLEU द्वारा सूचित किया गया था, कॉर्पोरेट ऑफिस ने 28.01.2018 को सम्पन्न JE LICE परीक्षा में एपीयर (सम्मिलित) हुए कैंडिडेट्स को क्वालीफाइंग मार्क्स में छूट (relaxation) दिए जाने की घोषणा कर दी है। कॉर्पोरेट ऑफिस के पत्र क्र. 7-2/2017- Rectt. dated 31-08-2018 द्वारा इस निर्णय की घोषणा की गई है। इस घोषणा के अनुसार जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स में प्रत्येक पार्ट में छूट दे कर 30% से 20% किया गया है। SC ST कर्मियों को यह छूट 20% से 15% की गई है। कुल मार्क्स ( aggregate) में जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए वर्तमान 37% मार्क्स को कम कर 30% किया गया है। SC/ST कर्मचारियों को एग्रीगेट (कुल मार्क्स) में छूट दे कर वर्तमान 30% से 23% किया गया है। कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा इस छूट की घोषणा अनुसार JE LICE के संशोधित रिजल्ट्स की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी।
BSNLEU उन सभी कैंडिडेट्स को अग्रिम बधाई देती है जिनके रिजल्ट्स शीघ्र घोषित होने जा रहे हैं। साथ ही BSNLEU सीएमडी बीएसएनएल और डायरेक्टर (एचआर) का भी BSNLEU के JE LICE में छूट देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदत्त करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है।
<< यंहा क्लिक करे >>
[27.08.2018]
[
कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने श्रीमती सुजाता रे, डायरेक्टर (एच आर) से मुलाकात कर बीएसएनएल ईयू द्वारा परस्यू किए जा रहे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा का विवरण निम्नानुसार है।
JE LICE रिजल्ट का रिव्यु
जनवरी 2018 में सम्पन्न JE LICE के परिणाम बेहद निराशाजनक रहे हैं और इसी वजह से बीएसएनएल ईयू लगातार उक्त परीक्षा में सम्मिलित कैंडिडेट्स को कॉर्पोरेट मैनेजमेंट से राहत दिए जाने की मांग कर रही है। यह मुद्दा नेशनल कौंसिल की मीटिंग में भी उठाया गया था और इस मुद्दे पर डायरेक्टर (एच आर) का रुख भी सकारात्मक था। ऐसा प्रतीत होता है कि इस प्रकरण में मैनेजमेंट द्वारा कुछ कार्यवाही तो की गई है किन्तु अभी तक प्रबंधन ने अंतिम निर्णय नही लिया है। इस मुद्दे पर आज पुनः हमारे महासचिव ने डायरेक्टर (एच आर) से चर्चा की। उन्होंने बताया कि GM (रिक्रूटमेंट) ट्रेनिंग पर गई हैं और सितंबर प्रथम सप्ताह में उनके आने के पश्चात अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।
छंटनी किए गए कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की पुनर्बहाली
खर्च में कटौती करने के नाम पर कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा 30% तक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी करने के निर्देश दिए गए थे। अधिकांश सर्कल्स में इस निर्देश अनुसार कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी भी की जा चुकी है। इसी बीच बीएसएनएल ईयू ने उनकी पुनर्बहाली की मांग करते हुए सुझाव दिया है कि छंटनी किए गए वर्कर्स की बहाली पश्चात उनका मार्केटिंग में सदुपयोग किया जा सकता है। इस मुद्दे पर CMD से भी चर्चा हो चुकी है और उनका रवैया भी सकारात्मक रहा है। आज पुनः डायरेक्टर (एच आर) से इस मुद्दे पर चर्चा हुई और उन्होंने आश्वासित किया कि इस संबंध में शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
CHQ कोटा प्रेषण में कॉर्पोरेट ऑफिस के आदेश का अननुपालन
कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा बीएसएनएल ईयू का सब्सक्रिप्शन बढ़ी हुई दर पर काट कर CHQ कोटा सीधे CHQ को प्रेषित करने के आदेश सभी CGMs को पत्र लिख कर दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद कई सर्कल्स में इसका पालन नही हो रहा है। यह मुद्दा भी आज मीटिंग में डायरेक्टर (एच आर) के समक्ष उठाया गया। उन्होंने GM(SR) को निर्देशित किया कि संबंधित सर्कल्स के GM(HRs) से चर्चा कर निराकरण किया जाए।
सीनियर टीओए के 7100 पे स्केल से 6550 पे स्केल पर डाऊनग्रेडेशन प्रकरण का निराकरण
उपर्युक्त प्रकरण पर 10.07.2018 को CMD BSNL से हुई मीटिंग में चर्चा की गई थी। उन्होंने इस प्रकरण के निराकरण बाबद आश्वस्त किया था। तदनुसार, कॉर्पोरेट ऑफिस की इस्टैब्लिशमेंट ब्रांच द्वारा इस प्रकरण के अंतिम रूप से निराकरण हेतु आवश्यक कदम भी उठाए गए हैं। आज की मीटिंग में हमारे महासचिव ने डायरेक्टर (एच आर) से अनुरोध किया कि इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करवा कर इससे आहत सीनियर टीओएज को निज़ात दिलवाएं। डायरेक्टर (एच आर) ने आश्वस्त किया है कि इस समस्या के निराकरण हेतु अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
(ज्ञातव्य है कि बीएसएनएल ईयू ने NEPP के क्लॉज़ 6.4 के तहत इस प्रकरण के निराकरण की मांग की है। इस क्लॉज़ के अनुसार NEPP लागू होने के पूर्व 01.10.2000 पश्चात OTBP/BCR/ACP के तहत दिए गए सभी फाइनेंशियल अपग्रेडेशन NEPP में भी फाइनेंशियल अपग्रेडेशन ट्रीट होंगे।
<< यंहा क्लिक करे >>
<< यंहा क्लिक करे >>
[05.08.2018]
10 अगस्त को PGMTD के सभागार में राजस्थान युवा कामरेडों का सेमिनार,महासचिव श्री पी अभिमन्यू संबोधित करेंगे ,सभी जिला सचिवो से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा युवा कामरेड की भागीदारी सुनिश्चित करे << यंहा क्लिक करे >>
[24.07.2018]
नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के वेज सेटलमेंट निगोशिएशन हेतु संयुक्त कमिटी का गठन
नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के वेज सेटलमेंट निगोशिएशन (चर्चा) हेतु संयुक्त कमिटी का गठन कर लिया गया है। इस कमिटी में 5 सदस्य प्रबंधन पक्ष से व 8 सदस्य स्टाफ साइड से शामिल किए गए हैं। इसमें 5 सदस्य बीएसएनएल ईयू के और 3 सदस्य एनएफटीई के हैं। कॉर्पोरेट ऑफिस के सीजीएम (लीगल) श्री एच सी पंत इस कमिटी के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इस कमिटी की प्रथम मीटिंग 20 जुलाई 2018 को सम्पन्न हो चुकी है।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में इस कमिटी में दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनों से मात्र 5 सदस्य शामिल करने का प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया गया था। इस निर्णय पश्चात कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव, बीएसएनएल ईयू द्वारा यह संख्या अपर्याप्त बताते हुए इसमें वृद्धि की मांग की गई। कॉम अभिमन्यु के प्रयासों से स्टाफ साइड सदस्यों की संख्या 5 से बढ़ा कर 8 की गई। चर्चा शुरू हो चुकी है। बधाई।
<< यंहा क्लिक करे >>
[14.07.2018]
बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन की ऑल इंडिया कांफ्रेंस मैसूरु ( मैसूर ) में होगी। कॉन्फ्रेंस 4 दिवसीय होगी, जो 8 जनवरी 2019 से शुरू होगी और समापन 11 जनवरी 2019 को होगा। ऑल इंडिया कांफ्रेंस के एक दिन पूर्व यानी 7 जनवरी 2018 को सीईसी मीटिंग होगी। जिला सचिव कृपया नोट करें।
<< यंहा क्लिक करे >>
[03.05.2018]
सवाई माधोपुर में 08 व 09 मई को आयोजित होने वाली CWC के लिए विशेष आकस्मिक अवकास आदेश << यंहा क्लिक करे >>
[26.03.2018]
सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के परिचालन हेतु सरकार के प्रयास के विरोध में 27 मार्च 2018 को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन
22.03.2018 को FNTO के कार्यालय में ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल (AUAB) की मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग में BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA, FNTO, SEWA BSNL, BSNLMS, BSNLOA के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। मीटिंग में 24.02.2018 को माननीय संचार मंत्री से बैठक के पश्चात हुई प्रगति पर विचार किया गया। ऐसा महसूस किया गया कि बीएसएनएल कर्मियों के पुरजोर विरोध के बावजूद सरकार सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के 01.04.2018 से परिचालन हेतु तीव्र गति से कार्यवाही कर रही है। इसे दृष्टिगत रख कर इस कार्यवाही पर रोक हेतु आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। लिए गए निर्णय अनुसार 27 मार्च 2018 को संचार भवन, नई दिल्ली के साथ साथ देश भर में सर्किल और डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर पर भोजनावकाश में प्रदर्शन किया जाएगा।
माननीय संचार राज्य मंत्री को सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध में ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। यही ज्ञापन अपने अपने परिमंड़ल मे मुख्य महाप्रबंधक व राज्यपाल को MoS(C) को प्रेषित करने हेतु दिया जाएगा। सीएचक्यू ने सभी परिमंड़ल व जिला सचिवों से आंदोलन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
हमारे सभी जिला सचिव अन्य यूनियन्स व एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों से संपर्क कर प्रदर्शन को सफल बनावें, यह निवेदन है।
<< यंहा क्लिक करे >>
[20.03.2018]
बीएसएनएल ईयू का स्थापना दिवस 22.03.2018 को
बीएसएनएल ईयू, बीएसएनएल में संयुक्त संघर्ष की पुरोधा, द्वारा 22 मार्च 2018 को अपना स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कर्मचारियों ने इस वर्ष न केवल वेज रिवीजन और पेंशन रिवीजन वरन बीएसएनएल के रिवाइवल से जुड़े मुद्दों को लेकर व्याप्त अनिश्चितता की स्थिति को खत्म करने में सफलता अर्जित की है। इस परिप्रेक्ष्य में इस वर्ष स्थापना दिवस अतिरिक्त उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए। परिमंड़ल यूनियन सभी जिला एवं शाखा सचिवों से अनुरोध करती है है कि स्थापना दिवस उचित तरीके से उत्साह के साथ मनाएं। कार्यस्थलों
<< यंहा क्लिक करे >>
[25.02.2018]
23 फ़रवरी को आयोजित सफल संचार भवन मार्च के बाद संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा जी के साथ यूनियन प्रतिनिधयों के साथ मीटिंग हुई ,मंत्री महोदय ने कर्मचारी हित में मांगो पर विचार करने का आशवासन दिया << यंहा क्लिक करे >>
[17.02.2018]
23 फ़रवरी को पस्तावित संचार भवन मार्च में राजस्थान को 300 कामरेड का लक्ष्य दिया गया है,अत जिला सचिव परिमंडल सचिव को नाम नोट करवाकर मार्च को सफल बनाये
<< यंहा क्लिक करे >>
[03.02.2018]
सत्याग्रह का आज अंतिम दिन किन्तु वर्क टू रूल जारी रहेगा
लगभग सभी जिला सचिवों द्वारा विगत 4 दिनों से सत्याग्रह की फोटो पोस्ट की जा रही है। सारे फोटोग्राफ्स सत्याग्रह की सफलता के स्वयं प्रमाण है। लगातार 4 दिन तक सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए सभी जिला सचिवों , सर्किल पदाधिकारियों, शाखा सचिवों, अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार। आज 3.2.2018 को सत्याग्रह का अंतिम दिन है। कृपया सत्याग्रह का समापन पूर्ण जोश के साथ सम्पन्न हो यह सुनिश्चित करें।वर्क टू रूल आन्दोलन आगामी निर्देश तक जारी रहेगा।
आंदोलन के अगले पड़ाव में 23.2.2018 को मार्च टू संचार भवन आयोजित होगा। इस मार्च में देशभर से बड़ी संख्या में बीएसएनएल के कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित होंगे। राजस्थान परिमंड़ल से सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स के साथी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होंवे यह निवेदन है। इस हेतु तत्काल जानकारी परिमंडल सचिव श्री अशोक पारीक जी को देवे
<< यंहा क्लिक करे >>
[22.01.2018]
सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तवजी के पिताश्री नही रहे
बीएसएनएल सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तवजी के पिताश्री श्री नरोत्तमप्रसाद श्रीवास्तवजी का आज देहावसान हो गया। वे 86 वर्ष के थे। विगत लंबे समय से किडनी की व्याधि से पीड़ित थे।
बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन , राजस्थान परिमंड़ल की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धान्जलि।
<< यंहा क्लिक करे >>
[08.01.2018]
परिमंड़ल में 8.1.2018 को सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के सीएमडी की नियुक्ति के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन
सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स द्वारा सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन का लगातार विरोध किया जा रहा है। समस्त कर्मियों द्वारा जबरदस्त विरोध के बावजूद सरकार द्वारा सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के सीएमडी की नियुक्ति कर दी गई है। इस पर तत्काल रूप से हमारा विरोध दर्ज कराने के लिए सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स ने 08.01.2018 को लंच अवर्स में एसएसए, परिमंड़ल एवं कॉर्पोरेट स्तर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था। तदनुसार सम्पूर्ण परिमंड़ल में जोरदार प्रदर्शन कर अपने गुस्से का कर्मचारियों ने इज़हार किया।
सभी जिला सचिवों व उनकी टीम का प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु आभार।
<< यंहा क्लिक करे >>
[28.12.2017]
सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स की मीटिंग में वेज रिवीजन और टॉवर कंपनी बनाने का निर्णय वापस लेने की मांग को लेकर सर्वानुमति से आंदोलन तीव्र करने का निर्णय लिया गया
आज नई दिल्ली में वेज रिवीजन का निराकरण और टॉवर कंपनी के निर्णय की वापसी सुनिश्चित करने हेतु संघर्ष तीव्र करने हेतु रणनीति बनाने के लिए सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स की मीटिंग हुई। मीटिंग में BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA,, BTEU, SEWA BSNL, AIGETOA, BSNL MS, TEPU, BSNL ATM एवं TOA BSNL के महासचिव या उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। अध्यक्षता FNTO के GS कॉम जयप्रकाश ने की। मांगें मनवाने के लिए आंदोलन को तीव्र बनाने हेतु सर्वानुमति से निम्न निर्णय लिए गए।
संघर्ष की रूपरेखा
• 30.01.2018 से लगातार 5 दिन तक सत्याग्रह। इसकी शुरुआत 30.01.2018 को नई दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि पर सभी यूनियन्स एसोसिएशन्स के लीडर्स द्वारा श्रद्धान्जलि अर्पित करने से होगी।
• 30.01.2018 से अनिश्चितकाल तक नियमानुसार काम की शुरुआत।
• 28.02.2018 को विशाल " मार्च टू संचार भवन "
• एक सप्ताह के अंदर यूनियन्स व एसोसिएशन्स के लीडर्स माननीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा, सेक्रेटरी डॉट व सीएमडी बीएसएनएल से मिलने का हर संभव प्रयास करेंगे।
• मीटिंग में टॉवर कंपनी बनाए जाने के निर्णय को वापस लेने हेतु कानूनी कार्यवाही की संभावनाओं को तलाशने की जिम्मेदारी देने के लिए SNEA के लीडर कॉम जी एल जोगी और GS, AIBSNLEA कॉम प्रह्लाद राय को अधिकृत किया गया।
• आंदोलन की मॉनिटरिंग के लिए एक स्टीयरिंग कमिटी गठित की गई जिसमें BSNLEU, NFTE, SNEA एवं AIBSNLEA के महासचिव शामिल हैं।
• 30.01.2018 तक हमारी मांगों के निराकरण हेतु समर्थन जुटाने के लिए पॉलिटिकल पार्टीज व सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स के लीडर्स से संपर्क किया जाएगा।
मांगपत्र - चार्टर ऑफ डिमांड्स
• निराकरण करें
A. 1.1.2017 से 15% फिटमेंट के साथ 3rd PRC का
B. पेंशन रिवीजन का
C. 2nd PRC के शेष मुद्दों का
• सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने का निर्णय वापस लिया जाए।
• रिटायरमेंट की उम्र 60 से 58 नही की जाए और किसी भी रूप में VRS न हो।
<< यंहा क्लिक करे >>
[13.12.2017]
हड़ताल को शत पर्तिशत सफल बनाने पर सभी क्रमचारियों व् जिला कार्यकारिणी का हार्दिक आभार << यंहा क्लिक करे >>
[08.12.2017]
सभी जिला सचिव 12 व 13 दिसम्बर को पस्तावित हड़ताल को सफल बनाने हेतु लोकल स्तर पर सभी यूनियनस के जिला सचिवो के साथ मिलकर मीटिंग करे तथा हड़ताल को सफल बनाये << यंहा क्लिक करे >>
[06.12.2017]
जिन जिला सचिवो ने अभी तक अपने सांसद महोदय को मेमोरेंडम नहीं दिया है ,जल्द देकर उसकी सुचना CHQ को भेजे << यंहा क्लिक करे >>
[01.12.2017]
श्री ओ.पी.गुप्ता जी के आज ,मुख्य महाप्रबधक, राजस्थान दूरसंचार परिमंडल का कार्यभार सँभालने पर बीएसएनएलइयु,राजस्थान परिमंडल की तरफ से हार्दिक बधाई, << यंहा क्लिक करे >>
[30.11.2017]
श्री आर.सी .आर्य ,मुख्य महाप्रबधक, राजस्थान दूरसंचार परिमंडल के आज सेवानिवुत होने पर बीएसएनएलइयु,राजस्थान परिमंडल उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है << यंहा क्लिक करे >>
[10.11.2017]
केंद्रीय ट्रेड यूनियनओ के आह्वान पर नयी दिल्ली में 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित धरने में पहले दिन राजस्थान से काफी संख्या में क्रमचारियों ने शामिल होकर प्रभावशाली उपस्थितयी दर्ज करवायी,सभी का परिमंडल कार्यकारिणी की तरफ से धन्यवाद << यंहा क्लिक करे >>
[30.10.2017]
केंद्रीय ट्रेड यूनियनओ के आह्वान पर नयी दिल्ली में 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित धरने में शामिल होने वाले कामरेड के नाम व् संख्या जिला सचिव , परिमंडल सचिव श्री अशोक पारीक को 3 नवम्बर तक दर्ज करवा दे << यंहा क्लिक करे >>
[17.10.2017]
वेतन आयोग तथा टावर कंपनी के विरोध में किये गए शानदार प्रदशर्न के लिए सभी जिला व् शाखा सचिवो का आभार तथा बधाई << यंहा क्लिक करे >>
[14.10.2017] प्रबंधन ने अंतिम क्षणों में PLI के मुद्दे पर चर्चा हेतु महासचिव, बीएसएनएल ईयू को आमंत्रित किया
13.10.2017 को, यानी जिस दिन बीएसएनएल ईयू द्वारा PLI की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाना था, सुबह 8.30 बजे DGM (SR) ने हमारे जीएस कॉम पी अभिमन्यु को फ़ोन पर PLI के मुद्दे पर GM(SR) के साथ दोपहर 12.30 बजे चर्चा हेतु आमंत्रित किया। उस समय कॉम अभिमन्यु कोलकाता टेलीफोन सर्किल की कॉन्फ्रेंस अटेंड करने हेतु कोलकाता में थे। उप महासचिव भी दिल्ली में नही थे। अतः महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने GM (SR) से चर्चा 16.10.2017 को किए जाने का अनुरोध किया। इसके बावजूद कॉर्पोरेट आफिस द्वारा पत्र दिनांक 12.10.2017 सीएचक्यू को 13.10.2017 को 11 बजे फैक्स किया गया जिसमें डायरेक्टर एच आर से चर्चा करने का अनुरोध किया गया था।
प्रबंधन द्वारा यूनियन को ऐन वक्त पर चर्चा हेतु आमंत्रित करने की बजाय आमंत्रण के पूर्व पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कॉम पी अभिमन्यु ने डायरेक्टर एच आर को पत्र लिख कर स्पष्ट किया कि यूनियन द्वारा 14.9.2017 को PLI मुद्दे पर पत्र लिखा गया, दो बार सीएमडी से चर्चा की गई, 5.10.2017 को पुनः पत्र लिखा गया किन्तु नतीजा सिफर रहा। कॉम पी अभिमन्यु ने पत्र में रोष जाहिर करते हुए प्रश्न किया कि एसआर ब्रांच द्वारा 12.10.2017 का पत्र 13.10.2017 को 11 बजे फैक्स क्यों किया गया जबकि यूनियन द्वारा एक माह से PLI की मांग की जा रही है। इस संबंध में प्रबंधन की अनदेखी की वजह से यूनियन को 13.10.2017 को प्रदर्शन का निर्णय लेना पड़ा और प्रदर्शन के निर्णय के पश्चात ही प्रबंधन द्वारा ताबड़तोब चर्चा की कार्यवाही हुई।
<< यंहा क्लिक करे >>
[10.10.2017]
टी एम परीक्षा का परिणाम घोषित सफल उम्मीदवारों को परिमंडल कार्यकारिणी की तरफ से हार्दिक बधाई
<< यंहा क्लिक करे >>
[17.09.2017]
केंद्रीय सचिवालय की मीटिंग का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने पर परिमंडल कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई
<< यंहा क्लिक करे >>
[14.09.2017]
*साथियों दिनांक 15 सितम्बर 2017 को भोजनावकाश में सभी नॉन एक्जीक्यूटिव और एक्जीक्यूटिव यूनियन के प्रतिनिधि मिलकर सभी कर्मचारियों/अधिकारियों सहित सशक्त प्रदर्शन करेंगें।*
*केन्द्रीय केबिनेट ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीएसएनएल को समाप्त करने के लिये और मुकेश अम्बानी को सीधा फायदा पहुंचाने के लिये बीएसएनएल के राष्ट्र में स्थापित लगभग 70000 मोबाइल टॉवर की एक अलग से सब्सडायरी कम्पनी बनाने को नीतिगत सहमति प्रदान कर दी है।*
*इससे बीएसएनएल के सभी 70000 मोबाइल टॉवर्स बीएसएनएल के स्वामित्व से निकलकर अलग कम्पनी के तहत संचालित होंगे एवं बीएसएनएल को इन टॉवर्स की सेवा के लिये अलग से शुल्क चुकाना होगा यानी बीएसएनएल को अपरोक्ष रूप से घाटे में लाने का एक अंतिम प्रयास।*
*इन टॉवर्स का लाभ अब प्राइवेट मोबाइल कम्पनी उठा पाएंगी और उन्हें दुर्गम इलाकों में जहां बीएसएनएल कर्मियों ने विपरीत परिस्थितियों में रात दिन कार्य कर देश की रक्षा सुरक्षा में इन्हें स्थापित किया।*
*मिजोरम, त्रिपुरा, आसाम, जम्मू कश्मीर, झारखंड, उत्तराखंड, छतीसगढ़, आंध्रप्रदेश की नक्सलियों के इलाकों एवं अन्य कई राज्यों के दुर्गम इलाकों में इन्हें लगाया।*
*प्राइवेट मोबाइल ऑपरेटर और विशेष रूप से मुकेश अम्बानी यह चाहते थे कि बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर्स की सब्सडायरी कम्पनी बनने से उसे इन इलाकों में अपने टॉवर्स स्थापित करने के लिये भारी भरकम राशि और समय की बर्बादी को रोकने का ये आसान तरीका है।*
*साथ ही आज जियो के मुकाबले वोडाफोन, एयरटेल, एयरसेल और अन्य कई मोबाइल कम्पनियां संघर्ष नहीं कर पाई।**केवल और केवल बीएसएनएल कर्मियों ने अपने बूते इस आक्रमण को झेला और देश की जनता ने बीएसएनएल का साथ दिया जबकि मोदी सरकार ने आते ही ऐलान किया था कि बीएसएनएल को आर्थिक सहायता की जायेगी ताकि उन्नत टेक्नोलॉजी लाए जा सके लेकिन कथनी और करनी में अंतर सिद्ध करते हुए बीएसएनएल को ही समाप्त करने का निर्णय लिया। अभी संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बीएसएनएल की परफॉर्मेंस बेहतर है और बिना सरकारी सहायता के उसने लगभग 4000 करोड़ रुपये आय की है तो जनाब आपने क्या किया, क्यों झूठे आश्वाशन दिये, ये तो बीएसएनएल कम्पनी के कर्मचारियों के रातदिन मेहनत का परिणाम है। आपने नई टेक्नोलॉजी लाने के लिये क्या सहायता दी, उल्टे हमारी कम्पनी के 400000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार खा गई।*
*बीएसएनएलईयू के पदाधिकारियों ने प्रारम्भ से ही यह सूचित किया था कि सरकार कोई सहायता नहीं करेगी बल्कि ये बीएसएनएल को धीरे धीरे खत्म ही करेगी और आज ये मोदी केबिनेट के इस प्रस्ताव से साबित भी हो गया।**आपको याद दिला दें कि इस मोबाइल सब्सडायरी कम्पनी बनाने के प्रस्ताव के विरुद्ध बीएसएनएल के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों ने एक साथ लामबद्ध हो इसका घोर विरोध करते हुए दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी।**आज आम जनता और बीएसएनएल को बचाने के लिये एकबार फिर संघर्ष का बिगुल फुंकने का समय आ गया है।**जनता भी याद करे कि जब बीएसएनएल को मोबाइल लाइसेंस नहीं मिला था तो ये प्राइवेट मोबाइल कम्पनी वाले उनसे इनकमिंग कॉल का भी शुल्क वसूलते थे।**जियो के आने के बाद घाटे में जा रही कई प्राइवेट मोबाइल कम्पनी ने आपस मे हाथ मिलाकर कई तो आपस मे मर्ज हो गई है और कई मर्ज होने के कगार पर है, सभी कम्पनियां चाहती है कि बीएसएनएल नहीं रहेगा तो ये आपस मे मिल बांटकर एकजुट हो मोबाइल की कॉल दरें बढ़ा सकेंगे।**यही एकमात्र कारण है कि इन कम्पनियों ने चुनावों के दौरान जबरदस्त राजनीतिक चंदा दिया ताकि उनकी मनमानी के अनुसार दूरसंचार नीतियां बनाए जाएं। ये नीतियां आम जनता के लिये निश्चित तौर पर हानिकारक ही होंगी।**आओ साथियों हमसब मिलकर एकजुट हो यह बातें आम जनता को बताएं और इस नीति के विरुद्ध संघर्ष करें।**दिनांक 15 से 16 सितम्बर 2017 को जयपुर राजस्थान में बीएसएनएलईयू की राष्ट्रीय केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है जिसमे हमारे उच्च पदाधिकारी इस मुद्दे पर आगामी रणनीति की चर्चा कर निर्णय लेंगे।*
*लेखक और निवेदक:-*
*कमल सिंह गोहिल*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*बीएसएनएलईयू*
*राजस्थान*
<< यंहा क्लिक करे >>
[15.09.2017]
JAO revise रिजल्ट में पास एससी एसटी उम्मीदवारों की VC के सम्बन्ध में << यंहा क्लिक करे >>
[10.08.2017]
सभी जिला सचिव 16 अगस्त तक RJCM मीटिंग के लिए अपना एजेंडा सचिव महोदय को दे देवे << यंहा क्लिक करे >>
[28.07.2017]
राजस्थान में एतिहासिक हड़ताल की सफलता पर सभी जिला सचिवों का परिमंडल कार्यकारिणी की तरफ से हार्दिक आभार , इन्कलाब जिंदाबाद << यंहा क्लिक करे >>
[23.07.2017]
बीकानेर में 7वा परिमंडल सम्मलेन संपन्न,कई पस्ताव पारित ,नयी कार्यकारिणी का गठन सव्सम्मती से << यंहा क्लिक करे >>
[15.07.2017]
बीकानेर में 23 व् 24 जुलाई को आयोजित सर्किल कॉन्फ्रेंस के लिए स्पेशल अवकाश के आदेश << यंहा क्लिक करे >>
[01.07.2017]
परिमंडल कार्यकारिणी की ०5 जुलाई को जयपुर में आयोजित मीटिंग के लिए स्पेशल सीएल के आदेश << यंहा क्लिक करे >>
[27.06.2017]
परिमंडल कार्यकारिणी की आपात मीटिंग ०5 जुलाई को जयपुर में आयोजित की जा रही है सभी सदस्य तथा जिला सचिव आवशयक रूप से हिस्सा लेवे << यंहा क्लिक करे >>
[12.06.2017]
उदयपुर व् बांसवाडा की नयी जिला कार्यकारिणी को बीएसएनएल इयु राजस्थान परिमंडल की तरफ से हार्दिक बधाई << यंहा क्लिक करे >>
[02.06.2017]
बीएसएनएल इयु राजस्थान परिमंडल की तरफ से सभी नये JAO को हार्दिक बधाई व् सभी के उज्जवल भविष्य की कामना << यंहा क्लिक करे >>
[28.05.2017]
TTA ट्रेनिंग पूर्ण करने पर बीएसएनएल इयु राजस्थान परिमंडल की तरफ से सभी JTO को हार्दिक बधाई व् सभी के उज्जवल भविष्य की कामना << यंहा क्लिक करे >>
[22.04.2017]
JAO ट्रेनिंग आरंभ होने पर बीएसएनएल इयु राजस्थान परिमंडल की तरफ से सभी JAO को हार्दिक बधाई व् सभी के उज्जवल भविष्य की कामना << यंहा क्लिक करे >>
[15.04.2017]
सभी JTO को ट्रेनिंग सम्पन कर JTO नियुक्ति पर बीएसएनएल इयु राजस्थान परिमंडल की तरफ से हार्दिक बधाई व् सभी के उज्जवल भविष्य की कामना << यंहा क्लिक करे >>
[27.03.2017]
CWC मीटिंग संपन्न ,सफल आयोजन के लिए सिरोही जिला कमिटी को परिमंडल कार्यकारिणी की तरफ से बधाई ,अगली सर्किल कांफ्रेंस बीकानेर करवाने का पस्ताव पारित << क्लिक करे >>
[10.03.2017]
राजस्थान बीएसएनएल इयु की CWC मीटिंग 25 व् 26 मार्च को सिरोही में आयोजित की जा रही है जिसमे केवल परिमंडल कार्यकारिणी सदस्य व् जिला सचिव ही हिस्सा लेवे << क्लिक करे >>
[03.03.2017]
परिमंडल प्रेसिडेंट श्री कमल सिंह जी गोहिल की 4 मार्च को पुत्रियों की शादी पर बीएसएनएल इयु राजस्थान परिमंडल की तरफ से बधाई तथा सुखमय जीवन की कामना << क्लिक करे >>
[09.02.2017]
परिमंडल पत्रिका चेतक में अपनी रचनाये तथा अन्य विभागीय सम्बन्धी सुचना जल्द हिंदी विभाग को भेजे << यंहा क्लिक करे >>
[20.01.2017]
आल इंडिया संगठन सचिव श्री विजय सिंह जी को पुत्र की शादी पर हार्दिक बधाई तथा राजस्थान बीएसएनएल इयु की तरफ से नव दंपत्ति को हार्दिक बधाई तथा सुखद भविष्य की कामना << यंहा क्लिक करे >>
[20.01.2017]
सभी कर्मचारी वार्षिक संपत्ति विवरण 31 जनवरी तक ERP के माध्यम से सबमिट करने का श्रम करे तथा एक कॉपी सतकता अनुभाग में भी जमा करवाये << यंहा क्लिक करे >>
[05.01.2017]
आल इंडिया कांफ्रेस संपन ,श्री बलबीर सिंह,अध्यक्ष ,श्री पी.अभिमन्यू,महासचिव तथा राजस्थान से श्री विजय सिंह जी पुन संगठन सचिव निर्वाचित ,नयी कार्यकारिणी को राजस्थान बीएसएनएल इयु की तरफ से बधाई << यंहा क्लिक करे >>
[28.12.2016]
बीएसएनएलइयु की अखिल भारतीय कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान का प्रतिनिधि मंडल सर्किल प्रेसिडेंट श्री कमल सिंह गोहिल के नेतुत्व में आज दिनाक 27 दिसम्बर को जयपुर से चेन्नई के लिए रवाना << यंहा क्लिक करे >>
[23.12.2016]
सभी नवनियुक्त JTO को बीएसएनएलइयु राजस्थान परिमंडल की तरफ से हार्दिक बधाई << यंहा क्लिक करे >>
[15.12.2016]
राजस्थान में सभी SSA में हड़ताल की सफलता के लिए सभी जिला सचिवो का धन्यवाद << यंहा क्लिक करे >>
[11.12.2016]
सभी जिला सचिव ध्यान दे ,15 दिसम्बर को पस्तावित हड़ताल के सफल आयोजन के लिये जिला स्तर पर संयुक्त बैठक करे तथा हड़ताल को सफल बनाये ,धन्यवाद << यंहा क्लिक करे >>
[08.12.2016]
बीकानेर बीएसएनएल इयु जिला अध्यक्ष तथा सीनियर कामरेड श्री हेमनाथ सिद्ध जी के निधन पर बीएसएनएल इयु राजस्थान परिमंडल शोक प्रकट करता है ,भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ,श्री हेमनाथ जी के यूनियन में भागीदारी तथा योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है << यंहा क्लिक करे >>
[29.11.2016]
श्री पीताम्बर सैनी के पुन अलवर जिला सचिव बनने पर समस्त नयी कार्यकारिणी को परिमंडल कार्यकारिणी की तरफ से बधाई << यंहा क्लिक करे >>
[26.11.2016]
JTO में चयनित सभी TTA को बीएसएनएल इयु राजस्थान परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई व् उज्जवल भविष्य की कामना << यंहा क्लिक करे >>
[25.11.2016]
टावर कंपनी के खिलाफ सफलतापूर्वक धरना आयोजन के लिए सभी जिला सचिवों का आभार << यंहा क्लिक करे >>
[22.11.2016]
ट्रेनिंग पूरी करने पर सभी नये JAO को बीएसएनएल इयु राजस्थान परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई व् उज्जवल भविष्य की कामना << यंहा क्लिक करे >>
[24.10.2016]
JAO में चयनित सभी को बीएसएनएल इयु राजस्थान परिमंडल की तरफ से बधाई ,ट्रेनिंग 24 अक्टूबर से RTTC में शुरू << यंहा क्लिक करे >>
[02.09.2016]
2 सितम्बर को आयोजित हड़ताल के फोटो, हड़ताल की सफलता के लिए सभी जिला सचिवों का परिमंडल कार्यकारिणी की तरफ से धन्यवाद << यंहा क्लिक करे >>
[16.08.2016]
अजमेर में अनियमित ट्रान्सफर के खिलाफ बीएसएनएल इयु जिला कमेटी का आन्दोलन जारी<< यंहा क्लिक करे >>
[05.08.2016]
2 सितम्बर को प्रसतावित हड़ताल को लेकर 9 अगुस्त को सुबह 11.00 PGMTD के Fendration Hall में एक राज्य स्तरीय कनवेंसन का आयोजन रखा गया है जिसे CHQ New Delhi के सव्पन चक्रवती सम्बोदित करेंगे ,सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि 5 प्रतिनिधि आवश्यक रूप से कन्वेंसन में हिस्सा लेने भेजे << यंहा क्लिक करे >>
[04.08.2016]
विनिवेश व् निजीकरण के खिलाफ शानदार प्रदशन के लिए बीएसएनएल इयु राजस्थान परिमंडल की तरफ से सभी जिला सचिवो का आभार << यंहा क्लिक करे >>
[03.08.2016]
मुख्य महाप्रबंधक श्री रजनीश कुमार मिश्र जी का DDG के पद पर पदोन्नत होने पर बीएसएनएल इयु राजस्थान परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई << यंहा क्लिक करे >>
[30.07.2016]
CHQ के आहवान पर 3 अगस्त को विनिवेश के खिलाफ भोजनावकाश में सभी जिला सचिव प्रदशन करे << यंहा क्लिक करे >>
[08.07.2016]
बीकानेर में अनियमित ट्रान्सफर को लेकर बीएसएनएल इयु कमेटी का आन्दोलन जारी,आज एक दिन का धरना तथा 11 जुलाई से भूख हड़ताल << यंहा क्लिक करे >>
[12.05.2016]
सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई, राजस्थान में 4230 वोट का मिलने पर सभी का आभार << यंहा क्लिक करे >>
[10.05.2016]
राजस्थान में 93.83 % मतदान,शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी क्रमचारियों का धन्यवाद << यंहा क्लिक करे >>
[
झूठ आखिर झूठ ही होता है
साथियों,
जैसा की आपको विदित है कि यूनियन के सदस्यता सत्यापन के चुनाव 10 मई 2016 को संपन्न होने जा रहे हैं और चुनाव के इस दौर में कर्मचारियों व विभाग की समस्याओं से दूर दूर तक वास्ता ना रखने वाली, धरने, प्रदर्शन, आंदोलन से भागने वाली यूनियन (Nfte) अपनी पहचान के अनुरूप लगातार स्तर गिराते हुए झूठे और नकारात्मक प्रचार में लगी हुई है l
वर्तमान में इनके द्वारा NEPP को गलत एवं पुरानी OTBP/ BCR ( 16 और 26 वर्ष) पदोन्नति नीति को ही सही बताया जा रहा है एवं साथी ही Nepp से R/M साथियों को नुकसान का झूठा प्रचार किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि:-
BSNLEU ने मान्यता मिलने के पश्चात, अधिकारीयों की भांति 4 पदोन्नति की मांग की तो प्रबंधन द्वारा यह बताया गया कि " अधिकारी वर्ग 4 प्रमोशन की शर्त के साथ बीएसएनएल में समाहित हुआ है जबकि उस वक्त की आपकी मानयता प्राप्त यूनियन Nfte ने कर्मचारियों के लिए OTBP/BCR को ही बनाए रखने का समझोता किया है l"
तब BSNLEU ने प्रबंधन से अधिकारियों की तरह ही कर्मचारियों के लिए भी चार प्रमोशन की नीति बनाकर नया समझोता करने की मांग की l इस मांग को लेकर union द्वारा वर्षों तक धरना प्रदर्शन हड़ताल के माध्यम से संघर्ष किया l अंततः आपके और हमारे संघर्ष की जीत हुई और 2010 में BSNLEU और प्रबंधन के मध्य नई 4 प्रमोशन नीति का समझौता हुआ l चुकि Nfte ने पूर्व में OTBP/ BCR को ही रखने का समझोता किया हुआ था l इसलिए प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को दोनों में से एक नीति को चुनने का विकल्प दिया गया, और पूरे देश में लगभग 99% कर्मचारियों ने BSNLEU द्वारा बनवाई गई NEPP नीति को सहर्ष स्वीकार किया l
❌NFTE के कर्मचारियों के साथ किए गए छलावे के कुछ बिंदु ❌
1. OTBP/BCR ( 16 और 26 वर्ष ) में कर्मचारी को केवल दो प्रमोशन (प्लेसमेंट) मिलते थे l
2. प्रमोशन में वेतन निर्धारण FR 22 (1) (a) (2) के अंतर्गत होता था अर्थात 16 साल की नौकरी करने के बाद वेतन में मात्र 25 से 100 रुपए की बढ़ोतरी l
3. R/M साथी यदि 15 साल की नौकरी के बाद अपनी मेहनत से संचार मैकेनिक बना तो उसे OTBP नहीं मिलेगा l अब जब वह साथी संचार मैकेनिक में अपने 10 साल पूरे करेगा तो उसे BCR मिलेगा मतलब उस साथी को पहला प्रमोशन पूरे या साल के बाद l
4. OTBP/BCR जेसी खराब नीति के चलते कोई भी R/M या संचार मैकेनिक साथी अपने वेतनमान के उच्चतम वेतन पर जा ही नहीं पाता था तो स्टेगिनेशन कहां से होता l
5. झूठे प्रचार में माहिर NFTE यदि प्रबंधन से समय पर कर्मचारियों के लिए चार प्रमोशन नीति का समझोता से करती तो आज हम सभी कर्मचारियों को लाखों रुपए का और फायदा होता l
संघर्षों से पाई NEPP से फायदे
1⃣16, 26 वर्ष के बदले कर्मचारियों को क्रमशः 4,7,8,8 वर्ष में पदोन्नति l BSNL बनने के पूर्व प्राप्त प्रमोशन अलग से
2⃣ Bsnl में भर्ती साथियों के लिए प्रत्येक 8 वर्ष में चार प्रमोशन l
3⃣ NEPP के अंतर्गत FR 22 (1) (a) (1) के अंतर्गत एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि जोड़ने के पश्चात वेतन निर्धारण l
4⃣ एक पदोन्नति से कम से कम 1000 से 2000 रुपए तक की वेतन की बढ़ोतरी l
5⃣ इसके अतिरिक्त BSNLEU कर्मचारियों के वेतनमान का दायरा बड़वाने और NEPP नीति को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि सभी साथियों को और अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके l
कुछ सवाल NFTE के नेताओं से
1. जब आप मान्यता में थे तो आपने अधिकारियों की तरह कर्मचारियों के लिए नई पदोन्नति नीति की मांग प्रबंधन से क्यों नहीं की ?
2. पिछले 3 वर्षों से आप दूसरी मान्यता प्राप्त यूनियन थे, तो आपने कर्मचारी हितों के लिए क्या किया l चुनाव के समय ही सारे मुद्दे क्यों याद आते हैं ?
3. क्या राजस्थान में एक भी Nfte का ऐसा नेता या पदाधिकारी है, जिसने NEPP को खारिज कर OTBP / BCR को चुना हो ?
4. Nfte के नेता भी NEPP के अंतर्गत पदोन्नति लेते जा रहे हैं और उसी नीति की बुराई भी करते जा रहे हैं ,अर्थात गुलाब जामुन खाते खाते उसकी बुराई भी करते जाना l क्या यह ठीक है ?
मित्रों ये वर्षों से सत्ता के दलाल बनकर हमारे दूरसंचार विभाग को निगम बनाने वाले इन गद्दारों (NFTE) के झूठे प्रचार हम कर्मचारियों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे।
आइये साथियों हम परन करें कि हम सभी साथी,कर्मचारी व विभाग के हितेषी संगठन BSNLEU परिवार जिसकी सदस्य संख्या 98000 हैं को ही जिताएंगे l
कार्य किया है,कार्य करेंगे।
डर से ना झुकें हैं ओर ना झुकेंगें।।
10 मई को जाना है।
मोबाइल पर निशान लगाना है।।
सथियों बीएसएनएल में कुल मतदाता लगभग 164000 है ओर 98000 सदस्य संख्या बीएसएनएलईयू परिवार की है। सहयोगी संगठन एसएनएटीटीए की सदस्य संख्या 25000 से ऊपर है ओर साथ में बीएसएनएल एमएस का साथ है हम सबको आपस में विश्वास।
बस लक्ष्य सामने है,भेदना बाकी है सबको प्रेरित करो आगे बढ़ो जीत निश्चित है।
;केवल ओर केवल बीएसएनएलईयू को ही वोट मिले,प्रत्येक मतदाता की जागरूक करो,मतदान केंद्र पहुंचे ओर मोबाइल और निशान लगाकर स्वयं को विजयी बनाये।
धन्यवाद। लाल सलाम।
आपका साथी:-
कमल सिंह गोहिल,
प्रदेश अध्यक्ष,
बीएसएनएलईयू,जयपुर,
राजस्थान।
<< >>
[22.03.2016]
3 अप्रैल को सवाईमाधोपुर,4 को अजमेर,5 को चित्तोडगढ,6 को उदयपुर व 7 अप्रैल को बाँसवाड़ा में आल इंडिया प्रेसिडेंट श्री बलबीर सिंह ,सर्किल प्रेसिडेंट श्री कमल सिंह गोहिल , सर्किल सेक्रेक्ट्री श्री अशोक पारीक व अन्य नेताओ की चुनावी सभा << यंहा क्लिक करे >>
[08.03.2016]
8 मार्च को जयपुर के PGMTD में आयोजित चुनावी सभा के दुर्श्य, जिसके मुख्या वक्ता श्री पी अभिमन्यु महासचिव बीएसएनएलइयु थे << यंहा क्लिक करे >>
[10.02.2016]
परिमंडल कोषाध्यक्ष श्री मदन सिंह जी की माताजी के निधन पर बीएसएनएल इयु परिवार हार्दिक संवेदना प्रकट करता है << यंहा क्लिक करे >>
[02.02.2016]
ट्रान्सफर पर तुरंत प्रभाव से रोक ,अब 15 मई के बाद ही ट्रान्सफर होंगे << यंहा क्लिक करे >>
[01.02.2016]
सांतवे वेरिफिकेशन के लिए 10 को वोटिंग तथा 12 मई को परिणाम ,सभी जिला सचिव तेयारी में लग जाये << यंहा क्लिक करे >>
आज 30 जनवेरी को परिमंडल सहायक सचिव कामरेड हरी नारायण जी की सेवानिवुती पर
-राजस्थान परिमंडल की तरफ से; हार्दिक बधाई आशा करते है की आगे भी इनकी सेवाये मिलती रहेगी
[
राजस्थान परिमंडल के सभी जिला सचिवों से निवेदन है की २ सितम्बर की हड़ताल को अपने अपने जिलो में सफल बनाये << >>
[
राजस्थान परिमंडल सचिव कॉमरेड अशोक पारीक जी के नेशनल कौंसिल का सदस्य बनने पर बीएसएनएल इयु राजस्थान परिवार की तरफ से हार्दिक सुभकामनाये << >>
आज 31 जुलाई को कामरेड आर -के -चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर बीएसएनएल ईयू
-राजस्थान परिमंडल की तरफ से; शत - शत नमन
[
आज दिनाक 25 जुलाई को परिमंडल प्रेसिडेंट श्री कमल सिंह गोहिल के सुपुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह गोहिल की शादी के अवसर पर राजस्थान बीएसएनएल परिवार हार्दिक सुभकामनाये प्रकट करता है तथा नवदम्पति के सुखद भविष्य की कामना करता है << >>
[
गुजरात बीएसएनएल इयु परिमंडल सचिव श्री ए.एम.पाटिल के असामयिक निधन पर बीएसएनएल इयु राजस्थान परिमंडल संवेदना प्रकट करता है << यंहा क्लिक करे >>
[05.06.2015]
मुख्य महाप्रबंधक महोदय श्री आर.के.मिश्र जी ने राजस्थान CGM का कार्यभार ग्रहण किया, मुख्य महाप्रबंधक महोदय का हिंदी में सन्देश << यंहा क्लिक करे >>
[
परिमंडल सचिव श्री अशोक पारीकजी की माताजी का दिनाक 13 मई को स्वर्गवास हो गया है तीये की बैठक 15 मई को उनके पैतृक गाँव छोटी डूंगरी कालाडेरा में होंगी ,इस दुख की घड़ी में बीएसएनएल इयु राजस्थान परिवार पार्थना करता है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे << >>
[
सभी जिला सचिव ध्यान देवे दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाये तथा रिपोर्ट व् फोटो bsnleur@gmail.com या वाट्सअप मोबाइल नंबर 9413399786 पर भेजे << >>
[19.04.2015]
राजस्व बढ़ाने हेतु मुख्य महाप्रबंधक महोदय का पत्र ,हमारी यूनियन का पूरा प्रयास रहेगा कि इस लक्ष्य को हम जल्द से जल्द पूरा करे तथा राजस्थान को राजस्व में प्रथम स्थान पर लाये << यंहा क्लिक करे >>
[
सभी जिला सचिव ध्यान देवे राज्य स्तरीय कंवेंसन 19 फरबरी को पी जी एम टी डी ,जयपुर में दोपहर 12 बजे आयोजित की जावेगी जिसके मुख्य वक्ता महासचिव पी.अभिमन्यु होंगे अधिक जानकारी के लिए परिमंडल सचिव श्री अशोक पारीक से सम्पर्क करे << यंहा क्लिक करे >>
[08.01.2015]
सवाईमाधोपुर,उदयपुर,भरतपुर,जयपुर आदि में 08 जनवरी को आयोजित धरने कि फोटो << यंहा क्लिक करे >>
[06.01.2015]
बीकानेर,जयपुर ,सवाईमाधोपुर,भीलवाड़ा ,चितोद्गर्द आदि में 06 जनवरी को आयोजित धरने कि फोटो << यंहा क्लिक करे >>
[26.11.2014]
दिल्ली में वार्ता विफल ,27 नवंबर की हड़ताल को पुरे राजस्थान में ऐतिहासिक बनाये << मांगो के लिए क्लिक करे >>
6 वे परिमंडल अधिवेसन के सफल आयोजन के लिए श्री अरुण निगम, उदयपुर जिला कार्यकारिणी तथा समस्त सदस्यों का हार्दिक आभार "
[10.11.2014]
आल इंडिया कांफ्रेंस संपन,श्री बलबीर सिंह अद्यक्ष,श्री पी.अभिमन्यु महासचिव निर्वाचित,राजस्थान से श्री विजय सिंह संगठन सचिव चुने गये,राजस्थान परिमंडल की तरफ से हार्दिक बधाई << यंहा क्लिक करे >>
आल इंडिया कांफ्रेंस कलकत्ता में शुरू ,राजस्थान परिमंडल सचिव श्री अशोक पारीक की अगुवाई में राजस्थान से 85 डेलिगेट हिस्सा ले रहे है "
[28.10.2014]
राजस्थान सर्किल कांफ्रेंस उदयपुर के लिए सभी जिला सचिवों के लिए परिपत्र<< यंहा क्लिक करे >>
[18.10.2014]
हिंदी अनुवादक भर्ती परीक्षा के लिए एस.सी एसटी उम्मीदवारों के लिए निशुल्क कोचिंग << यंहा क्लिक करे >>
[07.10.2014]
अखिल भारतीय हड़ताल 27 नवम्बर को,सभी जिला सचिव अभी से तेयारी में जुट जावे
.<<click
here>>
Make a free website with Yola